पंजाबी सिनेमा के फैंस के लिए बड़ी खुशख़बरी है। सुपरहिट जोड़ी गिप्पी ग्रेवाल और शहनाज़ गिल एक बार फिर बड़े पर्दे पर साथ नज़र आने वाली है। उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘Singh vs Kaur 2’ को लेकर नया अपडेट सामने आया है।
यह फिल्म 24 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। फिल्म का निर्देशन नवनीत सिंह कर रहे हैं, जो इससे पहले भी कई हिट पंजाबी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं।
‘Singh vs Kaur’ का पहला भाग दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय रहा था, और अब इसके सीक्वल से भी दर्शकों को भरपूर मनोरंजन की उम्मीद है। गिप्पी ग्रेवाल और शहनाज़ गिल की केमिस्ट्री एक बार फिर पंजाबी सिनेमा में धमाल मचाने के लिए तैयार है।
फिल्म की घोषणा के साथ ही सोशल मीडिया पर फैंस के बीच उत्साह देखने को मिल रहा है। ‘Singh vs Kaur 2’ को लेकर माना जा रहा है कि यह 2026 की सबसे बड़ी पंजाबी फिल्मों में से एक साबित हो सकती है।