Sunday, May 19, 2024

Movie Review

Tara Mira : पंजाबी और बिहारी की नोक-झोंक पर बनी है यह कॉमेडी फिल्म

रॉम-कॉम फिल्म तारा मीरा एक अलग ही टॉपिक पर बनाई गई है। इससे पहले पंजाबी-बिहारी लव स्टोरी पर कभी फिल्म नहीं बनी है। फिल्म में दोनों कास्ट के लोग एक दूसरे से किस बात के लिए नफरत करते हैं, और कैसे एक दूसरे का स्टाइल अपनाते हैं, इसे डायरेक्टर ने कॉमेडी स्टाइल में दिखाया है। सबसे खास बात है कि फिल्म में किसी भी कास्ट को नीचा नहीं दिखाया है, और एक अच्छे मैसेज के साथ हल्की-फुल्की कॉमेडी फैमिली फिल्म तैयार की है।  

Ardab Mutiyaran: फुल टाइम पास,वुमन ओरिएंटेड फैमिली फिल्म

सोनम बाजवा ने एक बार फिर साबित किया है कि वह अपने कंधों पर फिल्म आसानी से संभाल सकती हैं। फिल्म के अहम किरदार महिलाएं हैं, और पूरी फिल्म उन्हीं कि जिंदगी के आसपास घूमती है। मैसेज के साथ एंटरटेनमेंट का सही मिश्रण है अड़ब मुटियारां।

Jinde meriye : रोमांस, एक्शन, कॉमेडी से भरपूर है यह ड्रामा फिल्म

इस फिल्म से परमीश वर्मा ने यह साबित किया है कि वह आने वाले समय के सुपर स्टार हैं। पहले वाली फिल्मों से उनका अभिनय काफी मंझा हुआ इस फिल्म में नज़र आता है। सोनम बाजवा तो वैसे ही एक अनुभवी एक्ट्रेस हैं और हर तरह के रोल में फिट बैठती हैं।  फिल्म का पहला एक घंटा और आखिर का ट्विस्ट बेहद आकर्षक हैं।

Sufna : एक खूबसूरत प्रेम कहानी जो दिल जीत लेती है

पंजाबी फिल्मों में कम ही लव स्टोरीज़ ने आपको इतना अट्रैक्ट किया होगा जितना यह फिल्म  करेगी। तानिया की बतौर सिंगल लीड एक्ट्रेस यह पहली फिल्म है जिसमें वह कमाल लग रही हैं। उन्होंने एमी विर्क जैसे अनुभवी एक्टर के बीच अपनी योग्यता को पूरी तरह से साबित किया है। फिल्म की स्क्रिप्ट बहुत अच्छी है। लेखक ने हर  इमोशन को फिल्म में पिरोया है। 

Jhalle : हँसाती, गुदगुदाती और कई बार भावुक कर देती है यह फिल्म

 इस फिल्म की कहानी, अभिनय, डायरेक्शन सबकुछ बिल्कुल हटकर है। फिल्म कई बार हँसाती है, गुदगुदाती है और कई बार भावुक कर देती है। बिन्नू ढिल्लों और सरगुन मेहता का काम काबिले-तारीफ है। यह कहना मुश्किल है कि दोनों में से किसका काम बेहतर है। हर कसौटी पर फिल्म खरी उतरती है, बस फिल्म का सेकंड हाफ थोड़ा सुस्त है।