बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को लेकर दर्शकों का उत्साह चरम पर है। देशभक्ति और जज़्बे से भरपूर इस फिल्म में चार ऐसी शानदार जोड़ियाँ देखने को मिलेंगी, जो पर्दे पर धमाल मचाने के लिए पूरी तरह तैयारहैं।
🔥 सनी देओल एक बार फिर अपने दमदार अंदाज़ में देशभक्ति का जज़्बा दिखाते नज़र आएंगे।
✈️ दिलजीत दोसांझ पहली बार एक अलग और गंभीर अवतार में सेना के जांबाज़ अधिकारी के रूप में दिखाई देंगे।
💪 वरुण धवन अपने एक्शन और इमोशनल परफॉर्मेंस से कहानी को नई ऊर्जा देंगे।
🌟 अहान शेट्टी युवा जोश और जुनून के साथ फिल्म में अहम भूमिका निभाते दिखेंगे।
✨ वहीं सोनम बाजवा की मौजूदगी फिल्म में भावनात्मक गहराई और मजबूती जोड़ने वाली है।
देश, दोस्ती, बलिदान और बहादुरी की कहानी कहती ‘बॉर्डर 2’ में इन कलाकारों की केमिस्ट्री और दमदार अभिनय फिल्म को यादगार बनाने वाला है। फैंस को अब बेसब्री से इस देशभक्ति महागाथा के रिलीज़ का इंतज़ार है। 🇮🇳🎖️
#Border2 #BollywoodNews #SunnyDeol #DiljitDosanjh #VarunDhawan #AhanShetty #SonamBajwa #UpcomingFilm