Saturday, August 09, 2025

- Videos

Neha kakkar gets diamond ring from Rohanpreet?

जब से सिंगर नेहा कक्कड़ की शादी की खबरें आईं हैं वह सुर्खियों में हैं। कहा जा रहा है नेहा इस महीने के अंत तक अपने दोस्त रोहनप्रीत सिंह के साथ शादी करने वाली हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शादी 24 अक्टूबर को कोरोना के चलते एक बेहद सादे समारोह में दिल्ली में होगी। चल व्याह करवाइए लॉकडउन विच कट्‌ट होने खर्चे दरअसल यही वह नेहा का गाना है जिसके बाद नेहा की शादी के कयास लगाए जाने शुरू हुए थे। वैसे तो रोहन नेहा से 6 साल छोटे हैं। पर दोनों की दोस्ती काफी पुरानी है। इंस्टाग्राम पर दोनों काफी एक्टिव हैं और कई पोस्ट्स में एक दूसरे के साथ नजर आ चुके हैं।