शहनाज गिल का खुलासा — ‘इक कुड़ी’ के प्रमोशन में झेलनी पड़ी भीड़ और धक्के!
बॉलीवुड एक्ट्रेस शहनाज गिल इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘इक कुड़ी’ को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म के प्रमोशन के लिए वह कनाडा के वैंकूवर पहुंचीं, जहां उन्होंने अपने फैंस से मिलने का अनुभव इंस्टाग्राम पर एक वीडियो के ज़रिए शेयर किया।
वीडियो में शहनाज मज़ाकिया अंदाज़ में बताती हैं,
> “फिल्म के लिए मुझे लोगों के धक्के खाने पड़े, च्यूंटियां काटीं! मुझे तो एक दूसरे थिएटर में जाकर छिपना पड़ा।”
इस दौरान उनके साथ पंजाबी एक्टर-सिंगर गिप्पी ग्रेवाल भी नज़र आए। गिप्पी मज़ाक करते हुए कहते हैं — “सुना है पहले दिन फिल्म की ओपनिंग थोड़ी धीमी रही, तुम तो बहुत घबरा गई थीं।”
इस पर शहनाज मुस्कराते हुए जवाब देती हैं — “अब तो रिव्यू बहुत अच्छे मिल रहे हैं, अब आपकी तरफ से पार्टी बनती है।”
गिप्पी तुरंत हँसकर कहते हैं — “ठीक है, मैं तुम्हें पार्टी दे दूंगा।”
फिल्म ‘इक कुड़ी’ दर्शकों के बीच भावनात्मक जुड़ाव बना रही है और सोशल मीडिया पर शहनाज के फैंस लगातार उनकी तारीफ़ कर रहे हैं।