Sunday, December 14, 2025

News

ELLE ब्यूटी अवॉर्ड्स में उर्वशी रौतेला का रेड कार्पेट पर छाया हाई-फैशन जलवा

Dharmender Singh | October 29, 2025 07:49 PM
 

मुंबई : उर्वशी रौतेला ने एक बार फिर दिखा दिया कि उन्हें ग्लोबल सुपरस्टार गॉडेस क्यों कहा जाता है। ELLE ब्यूटी अवॉर्ड्स में उन्होंने ₹52 लाख के खास DASHA आउटफिट में सभी को चौंका दिया। इस हैंडक्राफ्टेड कुट्योर में बारीक एम्बेलिशमेंट और शाही सिल्हूट ने उनकी खूबसूरती को नए आयाम दिए। मिनिमल मेकअप, स्लीक स्टाइलिंग और आत्मविश्वास से भरे अंदाज़ में उर्वशी ने रेड कार्पेट पर राज किया। यह लुक सिर्फ फैशन नहीं, बल्कि एलेगेंस, पावर और ग्लैमर का प्रतीक था—जो कैमरों की फ्लैश बंद होने के बाद भी लंबे समय तक याद रहेगा।

Have something to say? Post your comment